लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करीब 9 करोड़ मतदाता कर रहे हैं. अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुझे जीत का इतना भरोसा है कि कांग्रेस के उम्मीदवार क्षेत्र में ही नहीं है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के बैरक पुर में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह को पीटने का आरोप लगा है. बंगाल में लगातार चुनावी हिंसा जारी है और वहां बीते चारों चरण में हिंसक झड़प हुई थी.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Polling for the fifth phase of Lok Sabha elections 2019 is underway in 51 Lok Sabha constituencies amid tight security. Nearly nine crore voters will decide the fate of 674 candidates, including political bigwigs Rajnath Singh, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Smriti Irani. Amid polling in Amethi, Smriti Irani exuded confidence on winning elections in the constituency and attacked Rahul Gandhi over various issues. Also, violence reported in Barrackpore, West Bengal. Watch this video to keep a tab on all the latest updates.