बंगाल की राजनीति में इन दिनों 'जय श्रीराम' की गूंज खूब सुनाई दे रही हैं. 'जय श्रीराम' पर प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सियासी तकरार अभी थमा भी नहीं था कि अब बीजेपी चीफ अमित शाह भी इसमें कूद पड़े हैं. पश्चिम बंगाल मेदिनीपुर में अमित शाह ने इस मुद्दे पर ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। शाह ने मंच से श्रीराम जय के नारे लगाए और बोले, जो बन पड़ता है उखाड़ लो.
In an attack on West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee after a row over Jai Shree Ram chants in the state, BJP president Amit Shah on Tuesday said he wondered if the name of Lord cannot be taken in India, will it be uttered in Pakistan. Amit Shah while addressing a rally at Midnapore of West Bengal, alos raised the chants of Jai Shree Ram. Watch video.