scorecardresearch
 
Advertisement

इतनी लंबी अवधि में चुनाव नहीं होना चाहिए: नीतीश कुमार

इतनी लंबी अवधि में चुनाव नहीं होना चाहिए: नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव प्रक्रिया के लंबा खिंचने पर भी असंतोष जताया कि और कहा कि इसे कम अवधि में समेटा जाना चाहिए. उन्‍होंने आम चुनाव फरवरी, मार्च या नवंबर-दिसंबर के महीने में कराने की बात भी की, ताकि अप्रैल-मई की झुलसाने वाली धूप और तप‍िश से मतदाताओं को होने वाली परेशानियों से बचा सके. जेडीयू नेता ने एक बार फिर बिहार को व‍िशेष राज्‍य का दर्जा दिए जाने का मसला उठाया और कहा कि प्रदेश को यह दर्जा अवश्‍य मिलना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव कार्यक्रम में सुधार के लिए वो देश की सभी पार्टियों को पत्र लिखेंगे. इसके लिए सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए. यह बात होनी चाहिए कि चुनाव इतना लंबा नहीं होना चाहिए बल्कि एक से दो चरण में चुनाव हो तो बेहतर है. उन्होंने कहा कि एक चरण से दूसरे चरण के बीच इतना लंबा गैप नहीं होना चाहिए. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Bihar Chief Minister Nitish Kumar was among the early voters as polling began in 59 parliamentary constituencies across seven states and one Union Territory on Sunday.Talking to media after casting his vote in Patna, the Bihar CM said that the Election Commission should not keep huge gap between two phases of Lok Sabha poll.

Advertisement
Advertisement