scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी में गठबंधन जैसी कोई चिड़िया नहीं, मुझे 65% वोट मिलेंगे: महेश शर्मा

यूपी में गठबंधन जैसी कोई चिड़िया नहीं, मुझे 65% वोट मिलेंगे: महेश शर्मा

उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में एक एनसीआर क्षेत्र में गौतमबुद्धनगर (नोएडा) सीट भी है. इस सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला बसपा के सतवीर गुर्जर और कांग्रेस के अरविंद सिंह से है. इस तरह से नोएडा लोकसभा सीट का चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. लेकिन महेश शर्मा का मानना है कि यूपी में गठबंधन का केंद्र कांग्रेस थी लेकिन अब कांग्रेस इसमें शामिल नहीं है. 72 सीटों पर जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं वो पूरे पाले में खेल ही नहीं रहे हैं. जीत और हार तो दूर की बात है. दूसरी तरफ पीएम मोदी जैसे दिग्गज नेता के सामने इनका टिकना बेहद मुश्किल है. देश की जनता का पीएम मोदी पर विश्वास बड़ा है. पिछले पांच सालों में जो काम मोदी सरकार ने किए हैं वो आजतक कोई सरकार नहीं कर पाई. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

BJP veteran leader and Union Minister Dr. Mahesh Sharma is contesting from Gautam Buddha Nagar(Noida) for thesecond time. Voting for the first phase is underway. Mahesh Sharma is confident of winning this election also. He said that this time he will get 65 percent more vote. He said country have faith in PM Narendra Modi.

Advertisement
Advertisement