लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की एक अलग अहमियत है. कहा जाता है कि दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा, इसका फैसला यूपी की 80 लोकसभा सीटें करती हैं. 19 मई को सातवें अंतिम चरण के मतदान के बाद अलग-अलग संस्थाओं ने एग्जिट पोल जारी किए जिनमें सभी की निगाह यूपी पर रही. यूपी में इस बार बीजेपी के अगुआई वाले एनडीए का एसपी-बीएसपी-आरएलडी के गठबंधन से कड़ा मुकाबला रहा.
Polling in the last phase of Lok Sabha Elections ended on 19 May. The result will be declared on 23 May. Exit Polls suggests a victory for BJP. On the other hand, the opposition has Alleged discrepancies in handling and storage of EVMs in several parts of India. Congress said the movement of voting machines at night is suspicious. Watch video.