scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव आयोग ने जानबूझकर बूथों पर भेजीं खराब EVM: जीतनराम मांझी

चुनाव आयोग ने जानबूझकर बूथों पर भेजीं खराब EVM: जीतनराम मांझी

जीतनराम मांझी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि गया में जानबूझकर बूथों पर खराब EVM भेजी गई हैं, जिसकी वजह से कई जगह मतदान शुरू नहीं हो पाया है. बिहार की गया सीट पर भारी वोटिंग देखने को मिल रही है. सुबह 9 बजे तक ही यहां 13 फीसदी वोटिंग हो गई है. जबकि दूसरी तीन सीटों पर काफी धीमी वोटिंग देखने को मिल रही है. औरंगाबाद में 9 बजे तक 6.8 फीसदी और जमुई में 5.8 फीसदी मतदान हुआ है. बता दें कि गया नक्सल प्रभावित इलाका है और यहां से हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं.

Jitan Ram Manjhi has accused the Election Commission deliberately sent defective EVMs to booths in Gaya, due to which polling has not started ontime in many places. Hindustan Awami Morcha (I) chief Jitan Ram Manjhi is contesting from Maoist affected area Gaya. There is huge voting in the Bihar assembly. By 9 am today, 13 percent voting has been done here. While the other three seats are getting very low voting.

Advertisement
Advertisement