प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर में मतदान किया. वह खुली जीप में बैठकर मतदान केंद्र पहुंचे. जहां पहले से ही बीजेपी अध्यक्ष और उम्मीदवार अमित शाह उनका इंतजार कर रहे थे. इसके बाद प्रधानमंत्री ने वोट डाला और विजयी निशान दिखाया. प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बूथ के बाहर सैकड़ों की तादाद में लोग जमा हो गए थे और लगातार लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. प्रधानमंत्री ने मतदान के बाद कहा कि गर्व हो रहा है क्योंकि मैंने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने कुंभ स्नान जैसी पवित्रता का अहसास होता है. पीएम मोदी ने देशवासियों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील करते हुए कहा कि भारत का मतदाता समझदार है और उसे पता है किसे वोट करना है. पूरी दुनिया के लिए भारत का मतदाना एक मिसाल है. पीएम नरेंद्र मोदी ने युवा और पहली बार वोट डालने जा रहे मतदाताओं से भी वोटिंग की अपील की और कहा कि यह पूरी सदी उन्हीं की सदी है. उन्हें अपनी पूरी सदी को उज्जवल बनाने के लिए मतदान करना है. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Today third phase of polling is underway. PM Modi said I am fortunate that I also got the opportunity to fulfill my duty in my home state of Gujarat. Like you feel pure after a holy dip in Kumbh, one feels pure after casting vote in this festival of democracy. I am very fortunate that I cast my vote, Felt happy like after taking Holy bath. The weapon of terrorism is IED, the strength of democracy is voter ID. I can say with surety that the voter ID is much much more powerful than an IED, so we should understand the strength of our voter IDs. Voters know whom to vote. First time voters are welcome to contribute in the making of the destiny of India. This 21st century is your time.