जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पुलवामा में पोलिंग बूथ के पास ग्रेनेड फेंके जाने की खबर है. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की ख़बर नहीं मिली है. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों के चुनाव का आज आखिरी दौर है. इससे पहले अनंतनाग सीट पर 2 चरणों में मतदान हो चुके हैं. बेहद संवेदनशील सीट होने की वजह से अनंतनाग सीट पर तीन चरण में मतदान रखे गए थे. लोकसभा चुनावों के बीच जम्मू कश्मीर से मतदान के दौरान आतंकी हमले की यह अभी तक की पहली घटना है. पुलवामा के अलावा शोपियां में भी आज वोटिंग हो रही है।जम्मू कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीट में तीन चरणों के तहत मतदान हो रहे हैं.
At the time when the fifth phase of Parliamentary elections are underway, violence flared up in Pulwama as a grenade was hurled at a government school in the district and a petrol bomb at a polling booth. During the third and final leg of voting in Jammu and Kashmir, even stone-pelting is underway in Pulwama, fortunately no loss of lives or injuries have been reported.