आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी के एक उम्मीदवार, मधुसूदन गुप्ता ने EVM तोड़ दी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. यहां के अनंतपुर जिले में जनसेना उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने पोलिंग बूथ पर EVM को उठाकर जमीन पर पटक डाला, जिसके तुरंत बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आज पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही 91 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई. 14 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आज 1279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा.
A Jana Sena Party candidate in Andhra Pradesh was arrested after he allegedly damaged an Electronic Voting Machine on Thursday. Voting for the 25 Lok Sabha seats is underway in the state. Madhusudan Gupta threw the EVM on the floor at a polling station in the Guntakal Assembly constituency of Anantapur district, police have said. The first phase voting is underway in 91 Lok Sabha seats of 20 states and Union territories.