scorecardresearch
 
Advertisement

बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग हो रही है: कंवर सिंह तंवर

बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग हो रही है: कंवर सिंह तंवर

उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमने कुछ फर्जी वोटरों को पकड़ा भी है साथ ही उन्होंने प्रशासन के हवाले किया गया है. तंवर ने कहा कि यह पोलिंग बूथ 100 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं का है और यहां कोई हमारा कोई भी पोलिंग एजेंट है. कंवर ने दावा किया कि बुर्का पहनकर पुरुष वोटर आए थे और उन्हें जूते देखकर हमारे कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. पहले चरण में भी संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर सीट पर ऐसा ही आरोप लगाया था, जिसे चुनाव आयोग की ओर से सिरे से खारिज कर दिया गया था. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Bharatiya Janata Party sitting MP and candidate from Amroha, Uttar Pradesh, Kanwar Singh Tanwar alleged fake voting in Amroha. Talking to Aajtak, Tanwar claimed that women in burqa were indulging in fake voting in some of the polling booths of the constituency. Watch exclusive talk of Aajtak with Kanwar Singh Tanwar.

Advertisement
Advertisement