scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: आडवाणी के कारण मोदी बने PM- उमा भारती

Exclusive: आडवाणी के कारण मोदी बने PM- उमा भारती

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से जारी का गई उम्मीदवारों की लिस्ट में लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काट दिया गया है. अब इसके बाद कोई आडवाणी का टिकट कटने के लिए उम्र को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई इसके लिए सफाई पेश कर रहा है. केंद्रीय मंत्री उमा भारती का कहना है कि आडवाणी जी का टिकट नहीं कटा है, इस बार उन्होंने भी चुनाव न लड़ने का मन बना लिया है. उमा भारती ने कहा कि इसका कारण यह है कि आडवाणी पहले भी कई बार चुनाव नहीं लड़े हैं.

LK Advani ticket has been cut in the list of candidates released by the Bharatiya Janata Party for the Lok Sabha elections. Now after this,some are saying that age is the reason behind it. Union Minister Uma Bharti says that Advani ticket has not been cut this time, she has also decided to not contest the elections.

Advertisement
Advertisement