लोकसभा चुनाव 2019 के आखरी पड़ाव में बीजेपी और टीएमसी के बीच मचा सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. मंगलवार को कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो हुआ. रोड शो को लेकर काफी घमासान मचा. इसी पर अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच ठन गई. अमित शाह ने कहा कि बंगाल में जनता को हिंसा का जवाब शांति से देने की जरूरत है. टीएमसी के गुंडों को जेल भेजना जरूरी है. इसी पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी और अमित शाह गुंडे हैं.
In the last phase of the Lok Sabha elections 2019, the war of words between politicians have escalated to a new level. Mamata Banerjee said that Narendra Modi and Amit Shah are the two biggest goons. On the other hand BJP president, Amit Shah slammed Mamata Banerjee over violence in the state. Watch war of words between Amit Shah and Mamata Banerjee.