scorecardresearch
 
Advertisement

प्रचार के दौरान एक घर में खाना पकाने लगी ममता

प्रचार के दौरान एक घर में खाना पकाने लगी ममता

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ही नहीं टीएमसी की प्रत्यासी ममता बाला ठाकुर भी पीछे नहीं रही. ममता बाला रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र बनगान में प्रचार के लिए निकली थी. प्रचार के दौरान ममता बाला एक घर में पहुंची. वहां पर कुछ महिलाएं खाना पका रही थी.  तभी ममता बाला भी उन महिलाओं के साथ ही जमीन पर बैठकर खाना पकाने उनकी मदद करने लगी. ममता बाला ने महिलाओं के साथ मिलकर चावल पकाया.  ममता बाला को अपने बीच पाकर महिलाएं बेहद खुश नजर आ रही थी. प्रचार के दौरान ममता बाला अपने जीत के लिए बेहद आश्वस्त नजर आ रही हैं.  हालांकि बीजेपी ने ममता को घेरने के लिए उनकी ही एक रिश्तेदार को मैदान में उतार दिया  है.

With Lok Sabha elections round the corner, the political parties have stepped up their game and are using every possible way to woo voters. After BJP MP Hema Malini was seen harvesting crops in the fields, Trinamool Congress(TMC) MP Mamata Bala appears in a video cooking food with the women in a rural household. During a poll campaign, Mamata Bala claimed to win elections. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement