बिहार के चर्चित और बाहुबली नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मधेपुरा से सांसद हैं और इस बार भी चुनावी मैदान में हैं. अपराध और विवादों से घिरे रह चुके पप्पू यादव आज बिहार के कोसी अंचल के एक लोकप्रिय नेता हैं. अपनी इस लोकप्रियता की वजह से ही वह बिहार के अलग-अलग इलाकों से पांच बार सांसद रह चुके हैं और छठी बार मधेपुरा से चुनावी मैदान में हैं. पप्पू यादव को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. आजतक से खास बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि मधेपुरा सीट से हराना उन्हें मुश्किल है क्योकि मेरा यहां के लोगों के साथ अच्छा रिश्ता है. यहां पर धर्म, जाति के नाम पर वोट नहीं डाले जाते हैं. उनसे खास बातचीत की हमारे संवाददाता रोहित कुमार सिंह ने.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Five time MP Rajesh Ranjan aka Pappu Yadav is confident of his victory. He is contesting from Madhepur seat. Pappu Yadav said defeating him from Madhepur seat is difficult. He said Madhepur will not vote on the basis of cast or religion. Watch his interview.