फिरोजाबाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवपाल यादव ने वोट डाला और अपनी जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने बड़े भाई और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को वोट देंगे. शिवपाल ने भतीजे और सपा प्रत्याशी अक्षय यादव पर कहा कि वह चाचा के चुनाव लड़ रहे हैं तो हारेंगे भी, उन्हें हमारे खिलाफ नहीं लड़ना चाहिए था. शिवपाल ने कहा कि अक्षय यादव को इस क्षेत्र में कोई पसंद नहीं करता है. बीजेपी के प्रत्याशी को कोई जानता भी नहीं है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Polling for the third phase of Lok Sabha election 2019 begun today. Pragatisheel Samajwadi Party leader Shivpal Singh Yadav cast his vote in Firozabad. Shivpal Singh Yadav is also contesting election from Firozabad. He said that he will vote for his elder brother and Samajwadi Party patron Mulayam Singh Yadav. Watch his interview.