देशभर में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. 9 राज्यों में 72 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी बीच पश्चिम बंगाल में कुछ पूलिंग बूथों पर ईवीएम खराब होने औक हिंसा की खबरें आ रही हैं. पश्चिम बंगाल में वीरभूम में कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की खबर आ रही है. इसके चलते कई बूथों पर वोटिंग रोकनी पड़ी. बर्दमान के भेदिया हाई स्कूल में ईवीएम में खराबी के कारण मतदान शुरू ही नहीं हो पाया. लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में आज नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान होना है. इनमें महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओड़िशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
As the polling in 72 Lok Sabha constituencies continues across nine states in the fourth phase of the 2019 Lok Sabha elections, Complaints of EVM malfunctioning were reported from various polling booths in West Bengal. Agitated over EVM malfunctioning, angry voters protest against polling officers in Booth No. 205 and 207 under Bolpur constituency. Also EVM malfunctioning were reported from Birbhum. Watch video.