आज नौ राज्यों में 72 संसदीय सीटों पर मतदान चल रहा है. चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर भी मतदान है. इस बीच पश्चिम बंगाल से एक बार फिर हिंसा-झड़प की खबरें आ रही हैं. यहां पर आजतक संववाददाता मनोज्ञा लोइवाल के साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की. इसके अलावा टीएमसी कार्यकर्ताओं ने अन्य कई मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की. वहीं आसनसोल में बीजेपी मंत्री बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला हुआ. यहां बीजेपी और टीएमसी समर्थक आपस में भिड़ गए. देखें वीडियो. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Police lathicharge supporters of party workers who were sloganeering and creating ruckus. Violence erupts in Jemua area in Asansol Parliamentary constituency. BJP and TMC supporters clashed with each other. Some party workers misbehaved with Aajtak Rporter Manogya Loiwal. BJP minister Babul Supriyo Car was attacked in this tussle. Police resorted to lathicharge to bring situation under control. Watch video.