आज सात राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने अधिकार का इस्तेमाल करने लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लग गयी है. जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से ज्यादातर ऐसी हैं. जहां लोगों के फैसले भविष्य की हिंदुस्तान की राजनीति का रुख तय करेंगी. अमेठी में राहुल गांधी के सामने किला बचाने की चुनौती है. तो स्मृति इरानी ने अमेठी में कमल खिलाने के लिए बहुत पसीना बहाया है. रायबरेली में भी आज सोनिया गांधी की किस्मत भी EVM में बंद हो जाएगी. देश भर की नजरें लखनऊ सीट पर भी हैं. जहां राजनाथ सिंह का मुकाबला गठबंधन की पूनम सिन्हा से है. राज्यवर्धन सिंह राठौर, अर्जुनराम मेघवाल, राजीव प्रताप रुडी जैसे कई दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में सील हो जाएगी. तो बंगाल की 7 सीटों पर भी कांटे की टक्कर है. पांचवें चरण में 674 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करीब 9 करोड़ वोटरों को करना है. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
The fifth phase of Lok Sabha elections 2019 begins on Monday. Nearly nine crore voters will decide the fate of 674 candidates, including political bigwigs Rajnath Singh, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Smriti Irani, in the fifth phase of polling on Monday in 51 Lok Sabha constituencies in seven states.The stakes are high for the ruling BJP and its allies as it had swept 40 of these seats in 2014, leaving just two for the Congress and the rest for other opposition parties such as the Trinamool Congress (seven).