scorecardresearch
 
Advertisement

28 फीट लंबी 'मूंछों के किंग' ने बीकानेर में डाला वोट

28 फीट लंबी 'मूंछों के किंग' ने बीकानेर में डाला वोट

Lok sabha election phase 5: लोकसभा चुनाव (Lok sabha election phase 5) के पांचवें चरण में कुल सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान  (lok sabha chunav) हो रहा है. राजस्थान की बीकानेर सीट पर भी आज मतदान हो रहा है. इस सीट पर बीजेपी से अर्जुन राज मेघवाल और कांग्रेस मदन गोपाल मेघवाल के बीच सीधा मुकाबला हैं. बीकानेर में गिरिधर व्यास ने भी अपना वोट डाला. गिरिधर व्यास न सिर्फ बीकानेर में बल्कि देशभर में अपनी 28 फीट लंबी मूछों की वजह से मशहूर हैं. वह जहां जाते हैं, उनके साथ फैन्स की भीड़ सेल्फी लेने पहुंच जाती है. गिरिधर व्यास ने लोगों से भी वोट करने की अपील. देखें वीडियो.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Girdhar Vyas, from Bikaner, Rajasthan, today casts his vote. He also urged people to vote in huge numbers. Girdhar Vyas has become a celebrity for his 28 feet long moustache. He often poses for pictures with fans of him. Nine crore voters across 51 constituencies will decide the fate of 674 candidates in the fifth phase of 2019 Lok Sabha Elections.

Advertisement
Advertisement