Lok Sabha Election 2019 Phase 5: लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हो रही है. उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी आज मतदान हो रहा है. इस बीच अमेठी से बड़ी खबर आ रही है. यहां पर एक बुजुर्ग महिला वोटर ने आरोप लगाया है कि उनसे जबरन कांग्रेस पार्टी को वोट डलवा दिया गया. इस मामले को लेकर बीजेपी तुरंत ही कांग्रेस पर हमलावर हो गई. स्मृति इरानी ने ट्वीट कर राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा. देखें वीडियो.
Today the fifth phase election for 51 seats is going on. Congress president Rahul Gandhi and United Progressive Alliance chairperson Sonia Gandhi are seeking reelection to the Lok Sabha from Amethi and Raebareli constituencies respectively. a old lady alleged that some workers focefully caste vote for congress. after that smriti irani target rahul gandhi over this issue.