scorecardresearch
 
Advertisement

TMC के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे, बैरकपुर में दोबारा चुनाव हो: जावड़ेकर

TMC के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे, बैरकपुर में दोबारा चुनाव हो: जावड़ेकर

Lok sabha election phase 5: लोकसभा चुनाव (Lok sabha election phase 5) के पांचवें चरण के मतदान के बीच एक बार फिर से पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबर है. बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में फिर से चुनाव कराने की मांग की. पार्टी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं और इसी वजह से वह गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती हैं. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा गया है और काफी वोटरों को पोलिंग बूथ तक नहीं जाने दिया गया. बीजेपी का आरोप है कि चुनाव आयोग के आदेश के बावजूद वहां पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई. देखें वीडियो.

Lok Sabha election 2019 Phase 5 updates: Nine crore voters across 51 constituencies are voting today to decide the fate of 674 candidates in the fifth Phase of the 2019 Lok Sabha elections. BJP alleged that in Barrackpore, West Bengal, TMC supporters created violence. BJP candidate from Barrackpore, Arjun Singh also alleged that he was attacked by TMC workers. BJP has also demanded re elections in Barrackpore. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement