दिल्ली की सातों सीटों पर छठे दौर में मतदान हो रहा है. हमारे संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी ने पूर्वी दिल्ली के मतदाताओं से बातचीत की और उनके मुद्दे जाने. पूर्वी दिल्ली सीट पर नजर डालें तो बीजेपी ने क्रिकेटर गौतम गंभीर को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह लवली को और आप ने आतिशी मार्लेना को उम्मीदवार बनाया है.