scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक की रिपोर्टर के मुरीद हुए पीएम मोदी

आजतक की रिपोर्टर के मुरीद हुए पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 के दो चरणों का मतदान बाकी है. छठे चरण में मतदान 12 मई को और सांतवें चरण में मतदान 19 मई को होना है. चुनाव के आखरी चरण में सभी पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी से आजतक संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. पीएम मोदी ने आजतक संवाददाता के काम की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि 2019 का चुनाव मोदी नहीं बल्कि देश की जनता लड़ रही है. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी द्वारा उनको हिटलर, दंगाबाज कहने पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि 'दीदी' यहां पर अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही हैं. देखें आजतक एक्सक्लूसिव.

Prime Minister Narendra Modi heaped praises on AajTak journalist Manogya Loiwal for braving attacks during the fourth phase of the general elections in Asansol. Speaking to the reporter during a rally in Purulia, West Bengal, PM Modi said, I have heard a lot about your courage. The way you continued with your duties as a reporter and also as a daughter, is commendable. You braved the goons here, tolerated their attacks and continued with your duty. I respect your courage from the bottom of my heart, he told the reporter.

Advertisement
Advertisement