लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में कुछ ही दिन बचे हैं. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. चुनाव के मद्देनजर राजनेताओं की धुआंधार रैलियां जारी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रैली की. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने जमकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में भी कम्यूनिस्टों ने वैसे ही अराजक शासन चलाया, जैसे यहां पश्चिम बंगाल में चला रहे थे. दोनों ही राज्यों में बदलाव की पुकार उठी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने दीदी पर भरोसा किया और त्रिपुरा के लोगों ने कुछ इंतजार के बाद बीजेपी पर, दोनों का फर्क आज पूरा देश देख रहा है. देखिए पीएम मोदी के भाषण का पूरा वीडियो.
The first phase of voting for 2019 lok sabha election will begin from 11 April. Political parties are on high alert for election campaign. On Sunday, PM Narendra Modi, addressing a rally at West Bengal Cooch Behar on Sunday, said Mamata Banerjee backs anti-nationals and that she has betrayed the trust of the people of the state. Prime Minister Narendra Modi came down heavily on West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in her home turf. He said that Didi is scared and frustrated. Watch full speech of PM Modi here.