लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज गुजरात की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी अपना वोट डाला. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वोट डालने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेने गांधीनगर पहुंचे थे. मां से आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी वोट डालने गए. तीसरे चरण में 117 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुलायम सिंह, वरुण गांधी और कई दिग्गज नेताओं की किस्मत पर फैसला होगा. देखें वीडियो.
On Tuesday, Prime Minister Narendra Modi mother cast her vote in Gandhinagar. PM Narendra Modi, before casting his vote took her mother blessings. A shawl, coconut and sweets was what PM Modi got from his mother. Polling for the third and largest phase of Lok Sabha election 2019 began today. Watch PM Narendra Modi mother casting her vote.