लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP) के दौरे पर हैं. यहां बिजनौर (Bijnor) में उनके रोड शो (Road Show) के दौरान हंगामा हो गया. रोड शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में रोड शो कर रही थीं. दरअसल, बिजनौर में जब प्रियंका गांधी रोड शो कर रही थीं तब वहां पर कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता आ गए. तभी प्रियंका ने उनकी ओर इशारा किया और मुस्कुराते हुए उनपर फूल-कांग्रेस का झंडा फेंक दिया. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
On Monday, Priyanka Gandhi held her road show in Saharanpur in Uttar Pradesh. In her road show, some BJP workers started prasing PM Narendra Modi. BJP workers started shouting Modi Modi slogans in Priyanka Gandhi road show. Today is the last day of election campaign. The campaigning ends for the first phase of polling. First phase polling will begin on 11 April. Watch video of Priyanka Gandhi road show.