टीवी डिबेट के सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पेशे से डॉक्टर हैं. उनको टीवी डिबेट में विपक्षियों की सर्जरी में महारथ हासिल है. ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने उनको चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाना है. यहां पर धर्म और विकास दोनों ही मुद्दे अहम हैं. पुरी को बीजू जनता दल (बीजेडी) का गढ़ माना जाता है. ऐसे में सर्जन संबित पात्रा के सामने कड़ी चुनौती है. अब यहां सवाल यह है कि संबित पात्रा की चुनावी रणनीति क्या है और क्या बीजेडी के गढ़ पुरी में उनका जादू चल पाएगा? पुरी लोकसभा सीट से संबित पात्रा के खिलाफ बीजू जनता दल ने पिंकी मिश्रा, कांग्रेस ने सत्य प्रकाश नायक और अखिल भारत हिंदू महासभा ने जय प्रकाश सेठी को उतारा है. इस सीट पर कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. देखिए पूरा वीडियो.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Sambit Patra, TV Debate Superstar and National Spokesperson of Bharatiya Janata Party, is a doctor by profession. Bharatiya Janata Party has fielded Dr Sambit Patra from Puri Lok Sabha constituency. Puri Lok Sabha seat is know as stronghold of Biju Janata Dal (BJD). The BJD has fielded Pinaki Mishra from this seat against Dr Sambit Patra. Satya Prakash Nayak of the Congress is also contesting from the seat. In this seat polling to be held on April 23, 2019. Now the question here is that what is the electoral strategy of Sambit Patra? For more details, watch the full video.