कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईवीएम पर मचे बवाल के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा, कि अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं. सतर्क और चौकन्ना रहें, डरें नहीं. आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं. फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हो. खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी.
Congress president Rahul Gandhi appealed to the party workers regarding the EVM tampering issue. The next 24 hours are important. Be alert and vigilant. Do not afraid. All of us are fighting for the truth. Do not get disheartened by what the fake exit polls are propagating. Have faith in yourselves and the Congress. Your hard work will not be in vain.