लोकसभा चुनाव 2019 के आखरी चरण में वोटिंग 19 मई को होनी है. अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान होगा. इनमें से चार सीटों पर मौजूदा बीजेपी सरकार के 4 मंत्रियों की साख दाव पर लगी है. आरा से आरके सिंह, बक्सर से अश्विनी चौबे, पाटलीपुत्र से राम कृपाल यादव और सबसे अहम सीट पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनावी मैदान मे हैं. रविशंकर प्रसाद का सीधा मुकाबला शत्रुघ्न सिन्हा से है. देखिए अंजना ओम कश्यप के साथ आज का स्पेशल रिपोर्ट सीधे पटना से. साथ ही देखिए रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा से आजतक की एक्सक्लूसिव बातचीत.
Voting in the last phase of Lok Sabha election 2019 will be held on May 19. In the last phase, polling will be held in 8 constituencies in Bihar. Of these four seats, the credibility of four ministers is at stake. RK Singh is contesting from Aara, Ashwini Chaube from Buxar, Ram Kripal Yadav from Pataliputra and Union minister Ravi Shankar Prasad from Patna Sahib. Ravi Shankar Prasad is contesting against Congress Shatrughan Sinha. Watch video.