लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिनमें से 6 सीटें मुंबई की हैं. जिन पर कुल 116 उम्मीदवार मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर बॉलीवुड सितारों में भी जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है. वोटिंग शुरू होते ही सबसे पहले वोट डालने रेखा पहुंची. रेखा ने बांद्रा के बूथ नंबर 283 में वोट दिया. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Actor Rekha cast her vote at polling booth number 283 in Bandra. The actress can be seen arriving at the polling booth amidst heavy security in order to exercise her right and then can be seen leaving the station proudly showing her inked finger. She is also one of the early voters amongst all the celebrities who are set to cast their vote today.