लोकसभा चुनाव 2019 खत्म हो चुके हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही. राज्य में सातों चरणों में वोटिंग हुई और हर चरण के मतदान में हिंसा की खबरें आईं. वहीं चुनाव खत्म हो जाने के बाद भी राज्य में हिंसा रुक नहीं रही है. नतीजे आने से पहले उत्तरी 24 परगना के भाटपारा में रविवार को हुए उपचुनाव के दौरान हिंसा की खबर आई. चुनाव आयोग ने यहां पर निषेधात्मक आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा और भी कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही हैं. देखें वीडियो.
Violence has not stopped in West Bengal even after the Lok Sabha Elections have ended. The Election Commission on Monday imposed prohibitory orders in Bhatpara in North 24 Parganas district of West Bengal, following violence in the area during the assembly by election on Sunday. For more details watch video.