दूसरी बार केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही बीजेपी रुझानों से खासी उत्साहित है. इस बीच बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी चीफ अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी और पार्टी के सीनियर नेता मंच पर मौजूद रहे. अमित शाह ने कहा कि देश में 50 साल बाद ऐसा होने जा रहा है कि कोई दूसरी बार पूर्ण बहुमत से जीतकर प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. शाह ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 50प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं. संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस पर वंशवाद को लेकर हमला बोला. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद यूपी में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है. अमित शाह ने कहा कि जातिवादी पार्टियों का कोई महत्व नहीं है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर वो मेहनत करते तो कई राज्यों में उनका खाता खुल जाता. इसके अलावा उन्होंने आंध्र प्रदेश में जगन रेड्डी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को बधाई दी.
I give a heartfelt thanks to the 1.2 billion Indians for reposing their faith in Narendra Modi-led BJP, says Amit Shah. The BJP president says that this victory is a testament to the aim of the party and policies of Modi government focused on inclusive development. Addressing the party workers at the headquarters, BJP president Amit Shah took a jibe at TDP chief N Chandrababu Naidu for his attempts to form an anti-BJP front during the Lok Sabha Election 2019. If you would have made the same effort to garner votes, then you might have opened your account, Amit Shah said. TDP has been decimated in the Lok Sabha and Assembly elections,even after so much violence and rigging, BJP won 18 seats in West Bengal. It tells that in future, BJP will establish its might in West Bengal, Amit Shah at BJP headquarters.