लोकसभा चुनाव 2019 खत्म हो चुके हैं और एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत निश्चित नजर आ रही है. लेकिन कांग्रेस नेता मीम अफजल एग्जिट पोल से नाराज नजर आए. उन्होंने एग्जिट पोल्स को तमाशा बताया. मीम अफजल ने एग्जिट पोल के सैंपल साइज पर भी सवाल उठाए. India Today Axis My India एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 350 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. वहीं यूपीए को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान है. देखें वीडियो.
India Today Axis My India exit poll predicted a victory for BJP. According to the exit poll, NDA will be winning 339 to 365 seats while UPA will struggle for 77 to 108 seats. However, Congress leader Meem Afzal seems to be unhappy with the exit polls. He raised questions on the authenticity of the survey and called it a scripted Exit Poll. Watch the video for more details.