scorecardresearch
 
Advertisement

NDA या UPA, जो ओडिशा की मांग पूरी करेगा उसे देंगे समर्थन- नवीन पटनायक

NDA या UPA, जो ओडिशा की मांग पूरी करेगा उसे देंगे समर्थन- नवीन पटनायक

India Today Axis My India एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 350 से ज्यादा सीटों के साथ केंद्र में दोबारा सरकार बनाने जा रही है. ओडिशा से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. एग्जिट पोल के मुताबिक, ओडिशा की 21 सीटों में से बीजेपी 15-19 और बीजेडी 2-6 सीटें जीतने जा रही है. एग्जिट पोल के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि जो सरकार ओडिशा की मांगों को पूरा करेगी हम उसे समर्थन देंगे, चाहे वह यूपीए हो या एनडीए हो या कोई और हो. वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओडिशा में भी मोदी लहर है.

According to India Today Axis My India exit poll BJP led NDA can win more than 350 seats in this Lok Sabha election and as per this huge number BJP can return in the centre. The exit poll estimates that BJP can win over 15 to 19 seats in Odisha whereas BJD can bag upto 2 to 6 seats in the region. After the exit polls were announced CM Naveen Patnaik said, whomsoever will fulfill the demands of Odisha will gain our support. And, Cabinet Minister Dharmendra Pradhan said, there is Modi wave in Odisha as well.

Advertisement
Advertisement