सुपौल की कोसी कॉलोनी स्थित बूथ संख्या 151 पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने वोट डाला. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान. आज आज तीसरे चरण के वोट डाले जा रहे हैं. जिसमें राजनीतिक अखाड़े के कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हैं. सीटों के हिसाब से तीसरा फेस सबसे बड़ा हैं. जहां 117 सीटों पर मतदान होगा. जिसके पल पल की खबर आज दिनभर आजतक के 117 रिपोर्टर आप तक लेकर आएंगे. कैसा होने वाला है आज का घमासान. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
BJP national spokesperson Syed Shahnawaz Hussain voted on booth number 151 at Kosi Colony, Supaul. In a special conversation with Aaj Tak, he said, Phele Matdan fir jalpan (first vote and then food). Polling of the third phase began today for 117 Lok Sabha constituencies spread across 13 states and 2 Union Territories.