लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम पड़ाव में है. आखरी चरण में मतदान 19 मई को होगा. इस बीच आजतक ने शत्रुघ्न सिन्हा से एक्सक्लूसिव बातचीत की. शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के रविशंकर प्रसाद से है. शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी में रहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करने से लेकर चुनाव लड़ने तक, कई चुनावी मुद्दों पर अपनी बात रखी. देखें अंजना ओम कश्यप की शत्रुघ्न सिन्हा से एक्सक्लूसिव बातचीत.
Polling in the last phase of the Lok Sabha Elections 2019 will be held on 19 May. Shatrughan Sinha is contesting election from Patna Sahib seat in Bihar. He will be competing against BJP candidate and Minister Ravi Shankar Prasad. In an exclusive conversation with Aajtak, Shatrughan Sinha slammed BJP government and PM Modi. Watch video.