उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया. यहां वह बूथ संख्या 246 पर वोट डालने पहुंचे थे. पोलिंग बूथ पर मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लाइन में लगे मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. यहां पर पोलिंग अधिकारी ने उनका स्वागत किया और एक महिला अधिकारी ने बूथ के भीतर ही उनकी पैर भी छुए. गोरखपुर में इस बार बीजेपी ने भोजपुरी अभिनेता रविकिशन को टिकट दिया है जिनका मुकाबला गठबंधन उम्मीदवार रामभुआल निषाद से है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath exercises his franchise at polling booth no 246 in Gorakhpur district of Uttar Pradesh on Sunday. Voting begins for 59 parliamentary constituencies in the Phase 7 of Lok Sabha Elections 2019 across Bihar, Himachal Pradesh, Jharkhand, MP, Punjab, Uttar Pradesh, West Bengal and Chandigarh.