उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 11 अप्रैल को वोट डाले जा रहे हैं. मतदान की तारीख की घोषणा के साथ ही यहां का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. यूपी के मुजफ्फरनगर से रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह चुनाव लड़ेगें. वहीं इस सीट से बीजेपी किसान बैकग्राउंड से आने वाले संजीव बालियान को मैदान पर उतार सकती है. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर करीब 16 लाख वोटर्स हैं. इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 8 लाख 75 हजार 186 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 13 हजार 297 है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 69.7 फीसदी वोट पड़े थे. 2014 में इस सीट पर NOTA विकल्प को 4739 वोट पड़े थे. इस सीट पर 27 फीसदी मुस्लिम वोटर मौजूद हैं.
With the announcement of election dates the political temperature is very high in Muzaffarnagar. RLD President Chaudhary Ajit Singh will contest election from Muzaffarnagar in UP. On the other hand, BJP farmers leader Sanjiv Bialan, who comes from agricultural background may contest against him. There are about 16 lakh voters in the Muzaffarnagar Lok Sabha seat. Among these, male voters are 875186 and 713297 female voters. In the 2014 Lok Sabha elections, 69.7 percent voters cast their votes in this constituency. In 2014, the NOTA got 4739 votes in this seat. There are 27 percent Muslim voters in this seat.