scorecardresearch
 
Advertisement

रामपुर में 300 से ज्यादा EVM काम नहीं कर रही: अब्दुल्ला आजम

रामपुर में 300 से ज्यादा EVM काम नहीं कर रही: अब्दुल्ला आजम

यूपी के रामपुर में सपा प्रत्याशी आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने आरोप लगाया है कि यहां 300 से ज्यादा EVM मशीन काम नहीं कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस यहां लोगों को धमका रही है और मशीन में खराबी की वजह से वोटिंग काफी धीमी चल रही है. आजम के खिलाफ बीजेपी ने जया प्रदा को मैदान में उतारा है और दोनों के बीच जुबानी जंग काफी तेज चली है. अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि बीजेपी जानती है कि रामपुर से उनके पिता आजम को बड़ी जीत मिलने वाली है और इसी वजह से यहां ईवीएम के साथ गड़बड़ी की जा रही है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Samajwadi Party (SP) candidate Abdullah son of Azam Khan has alleged that more than 300 Electronic Voting Machines (EVMs) have not been working and the DM is letting it happen on purpose. He has also alleged that the police has been scaring voters by going inside their houses. I also heard people are being told to keep their rifles ready. All this is being done to scare the voters where we can easily win, he said.

Advertisement
Advertisement