scorecardresearch
 
Advertisement

बाबुल सुप्रियो के खिलाफ EC जाएगी TMC

बाबुल सुप्रियो के खिलाफ EC जाएगी TMC

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मतदान के दौरान हिंसा हुई है. चौथे चरण में राज्य की कुल 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. आसनसोल में टीएमसी और बीजेपी के समर्थकों में झड़प हुई है. यहां बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो पोलिंग बूथ में कुछ लोगों से भिड़ गए. टीएमसी ने इसी मुद्दे पर बाबुल सुप्रियो की दिल्ली में चुनाव आयोग से शिकायत की है. टीएमसी ने शिकायत में बाबुल सुप्रियो पर बरभनी के बूथ नंबर 199 पर टीएमसी के पोलिंग एजेंट से बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. टीएमसी का आरोप है कि बाबुल सुप्रियो लोगों को धमका रहे हैं. टीएमसी ने इस मामले में EC से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Polling is being held in 72 Lok Sabha constituencies across nine states for 2019 Lok Sabha elections. In West Bengal voting continues on 8 Lok Sabha seats. Amid polling, violence erupted in some parts of the state. A clash between supporters of TMC and BJP in Asansol was reported. On the other BJP leader, Babul Suprio had a confrontation at a Polling booth. TMC said it will complain about this matter to EC. TMC alleges that Babul Supriyo is threatening people. Watch video.

Advertisement
Advertisement