scorecardresearch
 
Advertisement

श्रीकांत शर्मा बोले- फिर से सत्ता में आएगी मोदी सरकार

श्रीकांत शर्मा बोले- फिर से सत्ता में आएगी मोदी सरकार

यूपी सरकार के मंत्री और मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार की उपलब्धियों पर यह चुनाव हो रहा है और मोदी सरकार फिर से एक बार चुनकर आ रही है. शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई, महंगाई को रोक कर रखा है. बिजली, पानी, स्वास्थ्य, मकान, किसान सम्मान निधि जैसी सुविधाएं सरकार ने आम लोगों को मुहैया कराई हैं. शर्मा ने कहा कि हमारी पहचान विकास की है और वही हमारा मुख्य मुद्दा भी है. श्रीकांत शर्मा ने बैन हटने के तुरंत बाद किए मायावती के ट्वीट को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को चुनाव आयोग पर सवाल खड़े नहीं करने चाहिए. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Minister in UP BJP government and Mathura MLA Srikant Sharma casts his vote. He claimed that BJP Modi government is going to retain power in 2019. Sharma said our government curbed corruption and kept inflation in check. Facilities like electricity, water, health, housing, farmers honour fund have been provided to the common people by the government. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement