8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में हिंसा और तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. टीएमसी सरकार में मंत्री मदन मित्रा की नार्थ 24 परगना के वोटिंग बूथ पर सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हो गई. सुरक्षा कर्मी मित्रा को बूथ पर जाने से रोक रहे थे. जिसके बाद तीखी नोंकझोक हुई. मित्रा पर सुरक्षाकर्मियों को गाली देने का आरोप भी लगा है. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Madan Mitra, TMC candidate for the Bhatpara Assembly bypoll, has been accused of misbehaving with the security guards outside a polling booth in North 24 Parganas of West Bengal. Mitra alleged that the guards did not allow him to go inside the station following which he engaged in an argument with them.