scorecardresearch
 
Advertisement

AAP और कांग्रेस पर BJP पड़ी भारी

AAP और कांग्रेस पर BJP पड़ी भारी

इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ही नहीं, एनडीए के उम्मीदवार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट मांग रहे थे. भाजपा दिल्ली में ही नहीं देश में भी प्रचंड बहुमत से जीत गई है. इस लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया है. लोकसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस का गठबंधन भी भाजपा को नई हरा पाता. लोकसभा चुनाव के बाद अब बात दिल्ली विधानसभा की है, इस चुनाव में भाजपा को आम आदमी पार्टी के खिलाफ लड़ना होगा. विधानसभा में कौन संभालेगा दिल्ली की कमान, देखिए वीडियो.

During this Lok Sabha election not only BJP but even NDA was campaigning in the name of PM Modi. The Bharatiya Janata Party took lead in all the seven seats of Delhi. After the Lok Sabha elections now, the focus of the parties will be shifted towards Assembly election in Delhi. Watch video.

Advertisement
Advertisement