लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में वोटिंग हो चुकी है. इंतजार 23 मई का है जब सात सीटों पर दिल्ली का फैसला देश के सामने आएगा. लेकिन नतीजों की घोषणा से पहले आरोपों और आशंकाओं की बौछार भी जारी है. साउथ दिल्ली काउटिंग सेंटर के बाहर अपने वॉलंटियर्स तैनात करने के बाद AAP उम्मीदवार राघव चड्ढा ने तरकश से नया तीर निकाला है. उन्होंने ईवीएम के दस्तावेज बदले जाने की आशंका जताई है. और सवाल उठाया है कि क्या EVM भी बदल दी गई हैं ? आज की बहस इसी मसले पर होगी. देखें ये रिपोर्ट.
The polling for the 2019 Lok Sabha elections has been done. Now, all the eyes are on May 23, when the election results will be announced. But, prior to the results of the Lok Sabha elections, the AAP contestant, Raghav Chadha has a doubt that the documents of the EVM have been changed. He has also questioned whether the EVM has been changed?