वोट युद्ध के आखिरी राउंड के लिए महारथियों का तूफानी प्रचार जारी है. बीजेपी के लिए भी चुनौती कड़ी है. राजनीति के हर दांव-पेंच में माहिर पीएम नरेंद्र मोदी इलाका और नेता के हिसाब से रणनीति बदल रहे हैं. मुद्दा बदल रहे हैं. पंजाब में 84 दंगों के मुद्दे को आगे कर विरोधियों को घेर रहे हैं. तो एमपी में किसानों के मुद्दे पर. बंगाल में हिंदुत्व के मुद्दे पर. क्षेत्र के हिसाब में पीएम मोदी लगातार मुद्दा बदल रहे हैं. .सबसे पहले बात पंजाब की. जहां पीएम मोदी ने 84 दंगों को लेकर कांग्रेस पर तूफानी प्रहार किया. देखें वीडियो.
Ahead of last phase of Lok Sabha elections, prime minister Narendra Modi brings in Alwar gangrape case to hit at the Dalit liberator image of BSP chief Mayawati. Just few days left for the seventh phase of voting, PM Modi leaves no stone unturned to target their opponents in his poll rallies. From launching scathing attack on Congress over hua to hua remark on 1984 anti sikh riots to lashing out at Mamata Banerjee government over Hindutva, he has given sleepless nights to his opponents. Have a look at his election strategy.