scorecardresearch
 
Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा के बाद इस नेता ने दी खून बहाने की धमकी, कहा- हम हथियार उठाने को तैयार हैं

उपेंद्र कुशवाहा के बाद इस नेता ने दी खून बहाने की धमकी, कहा- हम हथियार उठाने को तैयार हैं

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को जारी होंगे. इस बीच कुछ नेता विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब एक निर्दलीय उम्मीदवार ने खून बहाने की धमकी दी है. बक्सर में निर्दलीय उम्मीदवार रामचंद्र यादव ने कहा कि अगर वह चुनाव हार गए तो इसके लिए ईवीएम जिम्मेदार होगी और वह हथियार उठाने को तैयार हैं. रामचंद्र यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाथ में बंदूक लिए, धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.

Rashtriya Lok Samata Party (RLSP) leader Upendra Kushwaha on Tuesday threatened of bloodshed to his opponents if they attempted to tamper with the results of Lok Sabha Elections 2019. Today, in Buxar, an independent candidate Ramchandra Yadav threatened of bloodshed. He said If he loses election, EVM will be responsible for his defeat and he is ready to take weapon. Watch video.

Advertisement
Advertisement