scorecardresearch
 
Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा के बचाव में तेजस्वी, कहा- भाषा नहीं भाव समझें

उपेंद्र कुशवाहा के बचाव में तेजस्वी, कहा- भाषा नहीं भाव समझें

आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के खून बहाने वाले बयान का तेजस्वी यादव ने बचान किया है. उन्होंने कहा, "उपेंद्र कुशवाहा ने जो कहा उसकी भाषा नहीं, भाव को समझने की कोशिश करें. लोकतंत्र को कोई हाथ में अगर लेना चाहेगा तो ऐसे में लड़ाई की स्थिति कौन उत्पन कर रहा है? इलेक्शन कमीशन में तीन कमिश्नर हैं, एक विरोध में बोलते हैं, तो इसका क्या मतलब समझा जाए? एजंसियों के बीच आपस में विवाद है. कोई ईवीएम को बदलने का काम कराएगा, तो यह स्थिति यह खुद पैदा कर रहे हैं." देखें तेजस्वी यादव का बयान.

On Tuesday, Rashtriya Lok Samata Party (RLSP) leader Upendra Kushwaha threatened of bloodshed to his opponents if they attempted to tamper with the results of Lok Sabha Elections 2019. Former Deputy CM of Bihar and son of RJD chief Lalu Prasad Yadav, Tejashwi Yadav has defended Upendra Kushwaha over his 'bloodshed' remark. He said we should understand his concern about EVM rather than words. Watch Tejashwi Yadav statement.

Advertisement
Advertisement