scorecardresearch
 
Advertisement

देखें बीजेपी दफ्तर पर अमित शाह का भव्य स्वागत

देखें बीजेपी दफ्तर पर अमित शाह का भव्य स्वागत

17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे तय हो गए हैं और बीजेपी एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी नेतृत्व वाला एनडीए प्रचंड बहुमत बहुमत की ओर बढ़ रहा है. एनडीए 349 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं यूपीए 91 सीटों पर और अन्य 101 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं यह तय हो गया है. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह और भव्य तरीके से अमित शाह का स्वागत किया. देखें वीडियो.

BJP led National Democratic Alliance is headed for a comfortable majority. Lok Sabha election trends show NDA may take over 350 seats. As the party moves toward victory, BJP president Amit Shah reached party headquarters. He was welcomed by party workers. Earlier he thanked the country for the party thumping victory with a tweet. Watch Amit Shah grand welcome at party headquarters.

Advertisement
Advertisement