लोकसभा चुनाव 2019 के नजीते जारी होने में थोड़ा ही समय बचा है लेकिन नतीजों से पहले ईवीएम को लेकर एक बार फिर से घमासान मच गया है. मंगलवार को आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ईवीएम टैंपरिंग के विषय में विवादित बयान दिया था. उन्होंने खून बहाने तक की धमकी दे डाली थी. उपेंद्र कुशवाहा के बयान का बचाव तेजस्वी यादव ने भी किया है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने जो कहा उसकी भाषा नहीं, भाव को समझने की जरूरत है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष बेवजह आरोप लगा रहा है. देखें तेजस्वी यादव Vs शाहनवाज हुसैन.
Less than 24 hours are left for the results of Lok Sabha election. But the politics over EVM has gained pace. Yesterday, RLSP leader Upendra Kushwaha warned about bloodshed on road, if the results of the election looked influenced. He gave the statement in regarding the EVM tampering. On Wednesday, Tejashwi Yadav has come forward in support of Upendra Kushwaha. On the other hand, BJP leader Shahnawaz Hussain has said that the opposition is blaming EVM for no reasons. Watch video.