scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha election results: EVM खुलने की देर, होगा बड़ा उलटफेर!

Lok Sabha election results: EVM खुलने की देर, होगा बड़ा उलटफेर!

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लोगों का फैसला(Lok Sabha election results) थोड़ी देर में आना शुरू हो जाएगा. सुबह 8 बजे ईवीएम के सील टूटेगी और नेताओं के राजनीति भविष्य के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. इस चुनाव को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. उसका जवाब भी थोड़ी देर में मिलना शुरू हो जाएगा. लोकसभा की 543 में 542 सीटों पर चुनाव के लिए सात दौर की मतगणना हुई है. इनमें 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सबसे अधिक मतदान है. काउंटिंग से जुड़े हर अपडेट्स के लिए आप जुड़े रहिए Aajtak.in के साथ, जहां पूरा दिन नतीजों से जुड़े हर पहलू से किया जाएगा आपको खबरदार...

The Lok Sabha Election Results 2019 will be announced today. The counting of votes will begin at 8 am across 542 Lok Sabha constituencies. The fate of over 8,000 candidates, including that of prime minister Narendra Modi and Congress chief Rahul Gandhi, will be known once the Election Commission officially declares the Lok Sabha Election Results on May 23. The Election Results 2019 could be delayed by a few hours as 20,625 VVPAT slips will be tallied with the EVMs. Stay with Aaj Tak to catch LIVE news updates on the counting of votes and the Lok Sabha Election Results 2019.

Advertisement
Advertisement